स्कूल का भवन का हालत काफी गंभीर बनी हुई है कभी भी भवन गिर सकता हैं
मोतिहारी:ढाका प्रखंड के दलपत विशुनपुर पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय मामला प्रकाश में आया है दलपत विशुनपुर पंचायत के गामिणो द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि विघालय परिसर के अन्दर भवन की हालत गंभीर बनी हुई है भवन की छत की हालत काफी गंभीर बनी हुई है छत का हिस्सा काफी हदतक गिर गया है और भवन की हालत ऐसी हो चुकी है कि भवन कब गिर जाएं कुछ पता नहीं विघालय परिसर के अन्दर में जर्जर हालत में भवन कभी भी गिरने के कगार पर है लेकिन विघालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी उस भवन के अन्दर आते जाते रहते क्योंकि विघालय परिसर स्थित नया भवन में पढ़ाईं होती है यह भवन वहुत पुरानी होने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन बिल्कुल बगल में होने के कारण हादसा कभी भी किसी भी समय होने कि आशंका जताई गई लेकिन प्रत्येक विघालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का जांच हर माह निश्चित रूप से किया जाता है लेकिन जांच के दौरान सभी जांच को किया जाता है तो पुराने भवन की जांच क्यों नहीं हो पा रही हैं अतः उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहना है कि भवन का हालत काफी गंभीर बनी हुई है कभी भी भवन गिरने एवं किसी अनहोनी के संकेत का सुचक सा दिख रहा है

0 Response to "स्कूल का भवन का हालत काफी गंभीर बनी हुई है कभी भी भवन गिर सकता हैं "
एक टिप्पणी भेजें