-->
नोनफरबा पंचायत के लगभग-लगभग सभी वार्ड में पानी की किल्लत है

नोनफरबा पंचायत के लगभग-लगभग सभी वार्ड में पानी की किल्लत है

 



त्रिलोचन शरण मिश्र! बिहार मोतिहारी: पताही प्रखंड के नोनफरबा पंचायत के नल जल योजना का का मामला प्रकाश में आया है रतनसायर गांव के वार्ड नंबर 07मे पानी टंकी बना हुआ है लेकिन गामिणो द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि नल जल योजना थरातल पर सही तरीके से नहीं चल पा रही और गामिणो ने यह भी बताया कि लगभग-लगभग सभी घरों का चापाकल में पानी की कमी होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ‌दुर दराज से पानी भर कर‌ जीवनयापन कर पा रहे हैं गामिण ‌नोनफरबा पंचायत के लगभग-लगभग सभी वार्ड का हाल ख़राब ही बताइए जा रही है वार्ड संख्या 07 के वार्ड मेम्बर दिल किशोर महतो के बारे में यह भी कहा गया कि दिल किशोर महतो किसी भी गामिण के बात का कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ओर पानी टंकी को नहीं चला पा रहे हैं ‌पानी टंकी की सही मरम्मती नहीं होने से गुस्साई गामिण ने यह भी कहा कि पानी टंकी ‌चालू है लेकिन पाइप टुटा होने के कारण पानी टंकी में नहीं पहुंच रही हैं और 07वार्ड के पाइप लाइन फटने से हर घर में नहीं पहुंच पा रहीं हैं पानी‌ इस प्रकार वार्ड के मनमानी से परेशानी में हैं ग्रामीण

नोनफरबा पंचायत के मुखिया पति ने बताया कि वार्ड 07 में पानी टंकी के काम के लिए लगभग 80से 84 हजार रूपया खाते में दिया जा भेजा जा चुका है ‌फिर भी नल जल का सही काम नहीं हो पा रहा है और नल जल योजना की राशि को गमन करने में अहम् भूमिका निभाने‌ की कोशिश किया जा रहा है

रतनसायर गांव के ग्रामीण ने कहा कि मुखिया एवं वार्ड मेम्बर को कहते ‌‌तग हो गया लेकिन पानी टंकी को नहीं चल पा रहा है गामिणो को पीने की पानी की किल्लत से परेशान हैं‌ रतनसायर गांव के जनता पताही प्रखंड के अधिकारियों को सुचित करने के बाद भी पानी टंकी नहीं चल पा रहा है लगभग एक साल के आस पास से यह पानी टंकी से नहीं मिल पा रहीं हैं पानी सरकार के सात निश्चय योजना के माध्यम से हर घर जल नल को लगा कर सभी गामिणो के प्रत्येक घरों तक शुद्ध पीनें का पानी मिल सकें लेकिन सरकार ने योजना का लाभ दिया लेकिन पताही प्रखंड के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने जल नल योजना को इस प्रकार लुटा की‌ जनता पीने के पानी के लिए तरस रहीं हैं ‌लेकिन नोनफरबा पंचायत के मुखिया जी ‌भी नहीं बोल पा रहे हैं और चुप्पी साधे हुए हैं ‌ओर वार्ड 07 के खाते में पैसा भेजने के बाद भी पानी टंकी की मरम्मत कार्य एवं हर घर जल ‌ नहीं पहुंच पा रही हैं परेशान गामिणो ने यह भी कहा कि हम लोगों का‌ आवाज प्रखंड के अधिकारी नहीं सुनते हैं अव हम जिला अधिकारी से मिलकर पंचायत में हो रही सभी समस्या के बारे में जानकारी देंगे अत आकोशित गामिणो ने कहा कि नोनफरबा पंचायत में योजना के नाम पर लाखों रूपया पंचायत में खर्च हो गया लेकिन कोई विकास नहीं दिखाई दे पा रहा है हर योजना में लुट खसोट कर जनप्रतिनिधियों का जम कर विकास हुआ है और जनता पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन कोई पहल नहीं हो पा रही हैं अतः उच्च जिला अधिकारी महोदय से कहना कि नोनफरबा पंचायत के लगभग-लगभग सभी वार्ड में पानी की किल्लत है लेकिन जल नल का लाभ नहीं मिल पा रही हैं सरकारी सम्पत्ति को लुटने में लगे हुए हैं अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और जनता परेशान 

पताही प्रखंड के सभी पंचायतों में पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई देखने वाला ही नहीं

प्रखंड के अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर अपना जेब भर चलें जातें हैं लेकिन कोई निदान नहीं निकल पा रही हैं

0 Response to "नोनफरबा पंचायत के लगभग-लगभग सभी वार्ड में पानी की किल्लत है "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article