सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग करें सहयोग : डीएम
•जिला समन्वयक समिति की बैठक आयोजित
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/समाहरणालय स्थित राजेंद्र सभागार भवन में मंगलवार को जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, एमडीए प्रोग्राम 2024 के आलोक में जिला समन्वयक समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं।जिसमें जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी संस्थाओ,
आईसीडीएस विभाग, जीविका, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, अंजुमन इस्लामिया व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को 04 जनवरी से शरू हो रहे नाईट ब्लड सर्वें के साथ 10 फ़रवरी से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सहयोग करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया की फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोग से बचाव को निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए सर्वजन दवा का सेवन करना जरूरी है। वहीं मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया की 2 वर्ष से ऊपर सभी स्वस्थ एवं योग्य व्यक्ति को डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा खिलाया जाएगा ।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी को बताया की जिले 23 प्रखंडो में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय क्षेत्र के आशा, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुखिया, सरपंच व जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता हेतु सहयोग करेंगे।उन्होंने बताया की हाथी पाँव ठीक नहीं होने वाला रोग है इससे बचाव ही इसका निदान है। डॉ शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि फाइलेरिया के परजीवी की खोज हेतु रात्रि 8:30 से 12 बजे तक रैंडम व सेंटिनल साइटों पर नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम संचालित होगा।उसके बाद पॉजिटिव लोगों को 12 दिनों तक दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीजों की जाँच व ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी, वहीँ हाथी पाँव के मरीजों के लिए एमएमडीपी किट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें व्यायाम,साफ -सफाई के तौर तरीके बताए जाएंगे। बैठक में जिला कार्यकम प्रबंधक,जिला लेखा प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी चम्पारण, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्यवक, जिला कार्यकम प्रबंधक, जीविका, डब्लुएचओ।जोनल कॉडिनेटर, एनटीडी, एसएमओडब्नुएचओ, एसएमसी यूनीसेफ, जिला प्रतिनिधि, पिरामल, पीसीआई,सीफार भीडीसीओ, सचिव, अजुमन इस्लामियाव अन्य उपस्थित थें।
0 Response to "सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सभी विभाग करें सहयोग : डीएम"
एक टिप्पणी भेजें