भारत विकास परिषद रक्सौल ने किया सांसद को सम्मानित
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/ आदापुर प्रखंड के कटगेनवा चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम चम्पारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल का रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सचिव उमेश सिकारिया एवं मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी द्वारा संयुक्त रूप से धन्यवाद पत्रक, प्रतीक चिन्ह एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 30 दिसम्बर 2023 को पावन नगरी श्री अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा उद्घाटित अमृत भारत सुपर फास्ट एक्सप्रेस में भारत विकास परिषद के बारह सदस्यों को इस अविस्मरणीय व ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का सौभाग्य सांसद की अनुशंसा से मिला था। परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने इस बात को रेखांकित किया कि परिषद के सभी सदस्यों को विशेष यात्री सुविधा से सज्जित अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अयोध्याधाम से रक्सौल की अविस्मरणीय यात्रा में बेहद ही सुखद अनुभूति हुई है। उक्त ट्रेन में सांसद के निर्देश पर रक्सौल से अयोध्या धाम की विशेष ट्रायल ट्रेन से यात्रा को सुगम बनाने के लिए समस्तीपुर मंडल अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक से लेकर सभी वरीय, कनीय अधिकारियों एवं कर्मचारी तकरीब तीन दिनों की इस अविस्मरणीय यात्रा के दौरान सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने व समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम की मुस्तैदी सभी रेल पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहानीय योगदान रहा। इस अविस्मरणीय यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी के प्रबंधन द्वारा ससमय सुरूचिपूर्ण अल्पाहार एवं भोजन परोसा जाना भी बेहद सराहनीय रहा। वहीं श्री प्रियदर्शी ने यह भी कहा कि इस ऐतिहासिक व अविस्मरणीय कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल को आमंत्रित करने के लिए व यात्रा को सुगम एवं यादगार बनाने के लिए तथा सीमाई शहर को अमृत भारत सरीखी सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात देने के लिए सांसद को सम्मानित कर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया है। इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।
0 Response to "भारत विकास परिषद रक्सौल ने किया सांसद को सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें