-->
पसराजपुर में बनी हुई दुकानों को मौजूदा (भाजप) सत्ता पक्ष के दबाव

पसराजपुर में बनी हुई दुकानों को मौजूदा (भाजप) सत्ता पक्ष के दबाव

 आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को तिलहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक  रोशनलाल वर्मा जी की निगोही ब्लॉक के ग्राम पसराजपुर में बनी हुई दुकानों को मौजूदा (भाजप) सत्ता पक्ष के दबाव



में तिलहर की मौजूदा भाजपा विधायक  सलोना कुशवाहा द्वारा बदले की भावना से कराई जा रही कार्रवाई को लेकर सपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान पसराजपुर पहुंचे...!

और एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी, सीओ सदर, एसडीएम तिलहर से वार्ता कर पूर्व विधायकश्री रोशनलाल वर्मा जी की दुकानों पर हो रही बदले की भावना एवं पक्षपात पूर्ण ढंग से हो रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की....!


साथ में पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, निगोही के चेयरमैन मनोज वर्मा, अज़फर अली खां, तिलहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव,राम सिंह वर्मा, विजेंद्र वर्मा, रामकुमार वर्मा, प्रसून कुमार, सती वर्मा, आरिफ खान, फूल खान, सपा जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे.

जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "पसराजपुर में बनी हुई दुकानों को मौजूदा (भाजप) सत्ता पक्ष के दबाव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article