बाईक के चपेट में आने से तीन वर्षीय लड़की गंभीर रेफर
संवाददाता लौरिया/ प्रखंड के लौरिया चनपटिया मुख्य मार्ग में दुबौलिया मुशहरटोली के पास करीब 11.15 बजे एक बाईक ने तीन वर्षीय बच्ची को ठोकर मार दिया |ग्रामीणों ने तत्काल घायल बच्ची को लौरिया सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया |इधर ग्रामीणों ने बाईक सहित बाईक चालक व सवार दो अन्य लडको को अपने हिरासत में रख लिया |घायल की पहचान कृष्णा कुमार राम की तीन वर्षीय पुत्री कृति कुमारी तीन वर्ष के रुप में हुयी है |बाईक चालको की पहचान संदीप कुमार पिता श्यामलाल महतो राकेश कुमार पिता संतोष राम दोनो ग्राम गोईठाटोला सेमरबारी और दीपक कुमार पिता विजय महतो साकिन बिजबनीया थाना सिरीसिया ओपी के रुप में हुयी है |तीनो अपने हिरो पैशन प्रो बाईक BR22K4515
से राजकेश्वर सिंह नंदनगढ डिग्री कॉलेज बिजबनीया से लौरिया के तरफ से आ रहे थे |समाचार लीखे जाने तक यानी 1 बजकर45मीनट तक इस घटना की जानकारी लौरिया पुलिस को नही हो सकी थी |जब कि बाईक चालक व दोनो सवार ग्रामीणों के कब्जे में हैं |


0 Response to "बाईक के चपेट में आने से तीन वर्षीय लड़की गंभीर रेफर"
एक टिप्पणी भेजें