मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का हुआ भौतिक सत्यापन
लौरिया रिपोर्टर आशीष पांडे
लौरिया (प च)संवाद सूत्र
प्रखंड में कुल 33लाभुक जो मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लिये हैं का भौतिक सत्यापन चार पदाधिकारियों ने किया है |तथा रिपोर्ट जिला को समर्पित किया है |बतादे कि सरकार को ऐसी सुचना मिल रही थी कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का ला लेकर लाभूक पैसो को दुशरे काम में लगा दिये हैं |सुचना पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचीव के आदेश पर पुरे प्रदेश के सभी लाभूको का भौतिक सत्यापन किया गया |लौरिया में कुल तैतिस बेरोजगारो ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लिया है |जिसमें बिडीओ आदित्य नारायण दीक्षित द्वारा कुल दस लाभुको का भौतिक सत्यापन किया गया |वही डीपीआर ओ मनीष कुमार तीन बि पी आर ओ सोनाली गुप्ता ग्यारह और कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने नौ लाभुको का भौतिक सत्यापन किया |रिपोर्ट जिला को समर्पित कर दिया |
0 Response to "मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का हुआ भौतिक सत्यापन"
एक टिप्पणी भेजें