![लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज के शाखा का भलुअनी में हुआ शुभारम्भ । लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज के शाखा का भलुअनी में हुआ शुभारम्भ ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgk5HqaL34qKndeR07ZlHPTlToalBIXSDKXyG0krpMTLQlYNqPNzYK40baf4TxBATw3MDDi0LuJKUYdVSjfobCYScmkfP-1Jo_DeSSkwFv_IaUxddH7ObhxF7tysAx_3ceTJnDPbbycfnc3ciD4lKux-qb-PKEzmXSJvZEdvEI4h728KOpknjxg1kVQLek/s320/IMG-20240303-WA0343.jpg)
लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज के शाखा का भलुअनी में हुआ शुभारम्भ ।
--------------------
भलुअनी, देवरिया। लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज के शाखा का भलुअनी में शुभारम्भ रविवार को विधि विधान के साथ किया गया। कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन भाजपा नेता मानवीर सिंह व पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार ने किया। आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानवीर सिंह ने कहा कि युवा रोजगार मुखी शिक्षा ग्रहण करें। सरकार भी इसी उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रशिक्षण पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में कम्प्यूटर के ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना संभव नहीं है। सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कृत संकल्पित है। आगे उन्होंने कहा कि इससे गांव की तस्वीर बदल रही है। बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। जिससे निजात के लिए तकनीकी शिक्षा आवश्यक हो गया है। पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि यह केंद्र युवाओं को अच्छी तालिम देगी, जिससे रोजगार का अवसर प्रदान हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाई. के. तिवारी व संचालन मनोज मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम को धनवंत सिंह, जितेन्द्र भारत, नीरज शाही, विनोद सिंह गुड्डू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर दिव्या मद्धेशिया, संचालक चंदन कुमार, सुनिल जायसवाल, लोकेश सिंह, जुगोल तिवारी, संतोष मद्धेशिया, गुड्डू राजभर, मृत्यंजय कुमार, लक्ष्मन वर्मा, डॉ. ए. अंसारी आदि उपस्थित रहें।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज बरहज के शाखा का भलुअनी में हुआ शुभारम्भ ।"
एक टिप्पणी भेजें