![स्वयं सेवकों ने शाखा समागम का किया आयोजन । स्वयं सेवकों ने शाखा समागम का किया आयोजन ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg0nqihkWCg8mqvdD347nFEuGd7YQSNe92vZOCqZvXirDPpjMhSoh8SFLoBJqchl0xjGqqHGcPXTIuoQnB35x7MNao1aemYAuxZUTnf6S6slDjDWWr3ZBA2OWSmouoiK3hxyp4Bdov_MY7_WROitI8lD9a1yOPA35B6ZrFFlsbKHWwJNCu00uc4cDOsoq0/s320/IMG-20240303-WA0346.jpg)
स्वयं सेवकों ने शाखा समागम का किया आयोजन ।
बरहज, देवरिया। अपना मण्डल, अपनी शाखा के तहत् राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरहज नगर, बरहज खण्ड और भलुअनी खण्ड के स्वयं सेवकों ने रविवार की सुबह बीआरडी पीजी कॉलेज बरहज के मैदान में शाखा समागम का आयोजन किया। इस अवसर पर तीनों खण्डों के स्वयं सेवकों शाखा वेश में प्रतिभाग किया। मुख्यातिथि प्रांत प्रचारक सुभाष ने स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ताकि राष्ट्र अपने उच्च शिखर को प्राप्त कर सके। अध्यक्षता जिला संचालक जसवंत ने किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक अखिलेश्वर बौद्धिक प्रमुख विन्देश्वर गिरी, हरि प्रकाश जायसवाल, नगर प्राचारक रोहित, गोपाल जायसवाल, जोगेश गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, विजय सिंह रिंकू, विवेक वर्मा, नवनीत जायसवाल, संदीप सिंह, राजू बाबा आदि दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "स्वयं सेवकों ने शाखा समागम का किया आयोजन ।"
एक टिप्पणी भेजें