सोशल मीडिया से टीवी चैनल में पहुंच गई रक्सौल की बेटी सोनम सिन्हा, मिल रही बधाई
सोमवार, 31 जुलाई 2023
Comment
पूर्वी चंपारण रक्सौल / कई बार जब लड़कियों को घर से निकलने की पाबंदी होती है, परंतु जब लड़की घर से बाहर कदम रखती है और कुछ बेहतर करती है तो उसके माता-पिता के साथ उसके परिजन और समाज के लोग गौरवान्वित होते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाई है, रक्सौल के मौजे मुहल्ला निवासी राजेश सिन्हा की पुत्री सोनम सिन्हा ने। कोरोना काल में सोनम ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर स्थानीय एंकर के रूप में आई, जिसे लोगों ने काफी सराहा और आगे बढ़ाया। अब सोनम सोशल मीडिया से टीवी चैनल में जगह बना ली है, सोनम ने भारतीय संचार सेवा की अंग दूरदर्शन में अपनी जगह पक्की कर डीडी बिहार में बतौर एंकर ज्वाइन की है, जिससे उसके परिजनों के साथ समाज के सभी लोगों में हर्ष का माहौल है।

0 Response to "सोशल मीडिया से टीवी चैनल में पहुंच गई रक्सौल की बेटी सोनम सिन्हा, मिल रही बधाई"
एक टिप्पणी भेजें