-->
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक।

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक।


बरहज देवरिया।
शनिवार को थाना बरहज नगर में मिशन शक्ति को लेकर,नारी स्वावलंबन,नारी सम्मान एवं नारी सुरक्षा के लिए प्रभारी,निरिक्षक राहुल सिंह ने मिशन शक्ति केन्द्र फेज 5.0 थाना बरहज जनपद देवरिया द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि दुनिया की डिजिटल क्राईम से लेकर महिलाओं को सम्मान, स्वावलंबन से लेकर सुरक्षा तक आत्मनिर्भर कैसे होना है, यह स्वयं पर निर्भर होकर समाज में हो रहे उन सभी अपराधों को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रबृत्ति वाले लोगों से सतर्क रहना होगा ।अगर किसी भी परिस्थिति में किसी पर सक हो तो आपके साथ है मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन । इसी क्रम में महिला आरक्षी प्रियंका कुमारी ने उन सभी छात्राओं को अपनी सरल भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि हमें अक्सर ध्यान घर से निकलते हुए रखना होगा और बिना किसी ब्यक्ति को जाने वगैर किसी तरह का विस्वास न करे चाहे वह आपका रिस्तेदार ही क्यों न हो । दुसरे पहलू से समझाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आपके मानव यन्त्र शरीर को छुने या टच करने का प्रयास करें और आपको आभास हो तो तुरंत उसे सावधान होकर हमेशा उससे दूर रहें । अगर कभी आने जाने में किसी से भी कोई दिक्कत हो तो हेल्प या पुलिस स्टेशन तुरंत देर न करें , और हर बात अपने माता-पिता से शेयर अवश्य करे। बात को स्वयं छुपा लेने से आगे अपराध को जन्म देने के समान है ,गुड लक ,बैड लक को ध्यान में रखें । तथा स्वयं सतर्क रहें और समाज में सभी को सतर्क एवं जागरूकता करें । नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य ने कहा कि आज की हमारी छात्राएं,महिलाए सबसे आगे हैं वह अगर ठान लें तो क्या नहीं कर सकती बस थोड़ा सा हिम्मत और साहस हौसले की जरूरत है , आगे समाज में इन सभी बुराईयों, हो रहे अपराधों से लड़ना होगा। तब जाकर होगी महिलाएं स्वयं को सशक्त। इस कार्यक्रम में प्रभारी उप निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह,उप निरिक्षक सुबास यादव, सन्तोष यादव, महिला कांस्टेबल रजनी सिंह,सीमा यादव, लेखपाल रिंकु गुप्ता,गीता सिंह आदि।

 UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article