
Beauty World Unisex salon and Academy । ब्यूटी वर्ल्ड का भव्य शुभारम्भ।
बरहज/ देवरिया, सोमवार को देवरिया जिले के बरहज नगर में उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने महिलाओं और पुरुष के beauty World Unisex salon and academy का शुभारम्भ एवं उद्घाटन किया ।
इस अकादमी की मैनेजर दिव्या मद्धेशिया ने बताया कि आपके नगर बरहज में आधुनिक यन्त्रों द्वारा सुविधा से सुसज्जित है,इस मुकाम पर पहुंचने के लिए दिव्या मद्वेशिया और चन्दन सर ने अथक मेहनत तथा प्रयास किया जो आज दस वर्ष का परिश्रम यहां तक पहुंचाया है , आगे इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयास रत रहेंगे । आज के समय में बड़े शहरों में आधुनिक तकनीकी के द्वारा महिलाओं और पुरुषों को बेहतर सुविधा आसानी से मिल जाती है पर ग्रामीण अंचल या उपनगर जो जिला मुख्यालय से दूर होते हैं इस लिए वहां इस प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती, इस लिए लक्ष्य कंप्यूटर क्लासेस के द्वारा पिछले 10 वर्षों से बरहज के छात्रों को कंप्यूटर फील्ड की शिक्षा देती आई है और इसी कड़ी में अपने बरहज क्षेत्र के लोगों के लिए Beauty World Unisex salon and Academy के माध्यम से छात्रों को ब्यूटीशियन आदि की शिक्षा के साथ-साथ सभी लोगों को ट्रेडिंग वैक्सीन, कोरिया, फेशियल ,ब्लीच ,डिटेन स्पा हेयर, एक्सटेंशन हेयर कटिंग, लेजर ट्रीटमेंट ,परमानेंट स्ट्रेट आदि की सुविधा दे रहे हैं ।
राज्य मंत्री ने कहा कि उप नगरों में ऐसे संस्थानों के द्वारा लोगों को शिक्षित करके साथ-साथ सुविधा देना काफी सराहनीय कदम है ऐसे ही युवाओं को स्टार्टअप करना चाहिए जिससे कि वह उन्हें कई और युवा जुड़कर रोजगार का लाभ उठा सकें ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "Beauty World Unisex salon and Academy । ब्यूटी वर्ल्ड का भव्य शुभारम्भ। "
एक टिप्पणी भेजें