लौरिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर चांदनी ट्रेंड्स पंप के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल।
लौरिया, प च,बिहार। संवादाता,आशीष।
दो की हालत गंभीर एक की प्राथमिक चिकित्सा उपरांत हुई छुट्टी।
लौरिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर चांदनी ट्रेंड्स पंप के पास पैदल टहलने जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार से जा रही बाईक ने ठोका।
बुजुर्ग व बाईक सवार सहित एक अन्य घायल हो गए।जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया।जहां घायलों की प्राथमिक चिकित्सा उपरांत दो की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।जबकि एक की हालत ठीक होने पर छुट्टी कर दी।
जानकारी के अनुसार एक ही बाईक पर दो सवार थे और बुजुर्ग पैदल जा रहे थे।
घायल बुजुर्ग की पहचान लौरिया नगर पंचायत लौरिया के वार्ड सात निवासी पैंसठ वर्षीय शिवधर चौबे के रूप में हुई है।
जबकि बाईक सवार घायल की पहचान चनपटिया थाने के भैसही के खोरा गाव निवासी हरीन्द्र दास के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है वहीं बिट्टू कुमार की हालत ठीक बताया गया।
0 Response to "लौरिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर चांदनी ट्रेंड्स पंप के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल।"
एक टिप्पणी भेजें