
सम्पूर्णानगर पुलिस ने अभियुक्त रूपेश को राधारानी सतसंग भवन खजुरिया के पास से किया गिरफ्तार
बुधवार, 24 सितंबर 2025
Comment
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन वांछित /वारंटी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष सम्पूर्णानगर कृष्ण कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.9. 2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा स0173/2025 धारा 137(2)87बीएनएस में वांछित अभियुक्त रूपेश पुत्र विनोद निवासी ग्राम मुरार खेड़ा थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी को थाना क्षेत्र के राधा रानी सत्संग भवन खजुरिया मार्ग से गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त की अपरिहृता दिव्यांशी पुत्री रोहित कुमार निवासी ग्राम सिंगाही खुर्द थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी को सकुशल बरामद किया अभियुक्त को विधि कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
0 Response to "सम्पूर्णानगर पुलिस ने अभियुक्त रूपेश को राधारानी सतसंग भवन खजुरिया के पास से किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें