
थाना सम्पूर्णानगर ने अलग-अलग जगहो से 6 वारंटीयो को किया गिरफ्तार भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी व क्षेत्राधिकार पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष संपूर्ण नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 6.10.2025 को संपूर्ण नगर पुलिस द्वारा 06 नंबर वारंटी अभियुक्त गण 1 छत्रपाल पुत्र भिखारी निवासी सिंगाही खुर्द थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी मु0 स0 75/2016 धारा 26 F एक्ट 2 पंकज गौड़ पुत्र रमेश चंद्र निवासी सिंगाही खुर्द थाना संपूर्ण नगर जिला खीरी मुकदमा संख्या 1918/23 अ0 स0 212,23 धारा 60 आबकारी अधिनियम 3 राम किशुन पुत्र श्यामदेव निवासी बिसेन पुरी थाना संपूर्ण नगर जिला खीरी मु0 स0 613/21 अ0 स0 50/19 धारा 323,504 भादवि 4 विजय कुमार सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी किसान सहकारी चीनी मिल कॉलोनी थाना संपूर्ण नगर जिला खीरी मु 0 स0 4465/13 धारा 323,325,504,506 भादवि 5 विजय पाल सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी सिंगाही खुर्द थाना संपूर्ण नगर जिला खीरी मु0 स0 132/18 अ0 स0 71/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम 6 बरेछा पुत्र राम तपेसर निवासी ग्राम रानी नगर थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी मु0 स0 3916/24 धारा 323,325,504 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट।
0 Response to "थाना सम्पूर्णानगर ने अलग-अलग जगहो से 6 वारंटीयो को किया गिरफ्तार भेजा जेल"
एक टिप्पणी भेजें