![जिला के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छताकर्मी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल,भुगनान लंबित होने पर । जिला के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छताकर्मी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल,भुगनान लंबित होने पर ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7GtBxdj5sTIrYRostoJorvKg9WNbPXD1znkZK0FWJCsLx4Ry2mgRgjRTzuuNhcTr8dNenVp0d5eN55RMfPh5oXRPyzv3CK-mY16eKBpeF4zsrwIaYuzZZhW4yhzmac2AIDw6rwCZ1QkPXNq3REwAmzzHrk8sxXN5tOCyVEndp7EXcVdCPvcStTk_6pSk/s320/IMG-20230921-WA0286.jpg)
जिला के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छताकर्मी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल,भुगनान लंबित होने पर ।
लौरिया, संवादाता,आशीष,प च,बिहार।
पश्चिम चंपारण जिला के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छताकर्मी गुरुवार को नंदनगढ़ परिसर में अपनी लंबित मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनकी मांगे है कि सरकार उनके मेहनताना का पैसा विगत एक वर्ष से नहीं दे रही है। यदि सरकार का तंद्रा अभी भी नहीं टूटी तो वे कार्यों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में स्वचछता पर्यवेक्षक शिव कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सह स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन में कचरा उठाव का हमसब तत्काल बहिष्कार करें , क्योंकि हमारा मेहनताना सरकार नहीं दे रही है। इसके बाद पूर्व के संगठन को भंग कर नया कमिटी का गठन किया गया। जिसमें शिव कुमार को अध्यक्ष, राकेश मिश्र को उपाध्यक्ष, विनय कुमार पटेल को सचिव, अनिल कुमार राम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मौके पर शिल्पा कुमारी, हीरामोती देवी, मो यूसुफ, सोहन कुमार सहित कई स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।
0 Response to "जिला के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छताकर्मी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल,भुगनान लंबित होने पर ।"
एक टिप्पणी भेजें