![योगापट्टी के मजदूर की चंडीगढ़ में हुई मौत योगापट्टी के मजदूर की चंडीगढ़ में हुई मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgLzT1dSKjTqP0pYwdDlEpHwFo1VJAm-J5GErHccnDI3D5zFn7D44_nArEuKMJ5hZ3nGKjHGKbR6cfYulfMp2l6nY_4Nbbgr3s80_B2cm7WJJAY3LTfMuTBxpNVYmjvTri2cUP8d3fCt89iemTqNk0y1UOhLdlDYcOk1sNmSSWI8JXpxkpmeDWnzUxDqzU/s320/IMG-20230701-WA0004.jpg)
योगापट्टी के मजदूर की चंडीगढ़ में हुई मौत
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी प्रखंड के रमपुरवा गांव की एक मजदूर की चंडीगढ़ में मौत हो गई है आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह ट्रक और पिकप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें योगापट्टी प्रखंड के रमपुरवा गांव निवासी श्रवण कुमार की मौत हो गई जानकारी के अनुसार बता दे कि मृतक श्रवण यादव चंडीगढ़ में किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी मे लोडिंग अनलोडिंग का काम करता था अभी चार माह पहले ही मृतक श्रवण यादव अपने गांव रमपुरवा से चंडीगढ़ कमाने के लिए गया था वहीं शुक्रवार की सुबह ट्रांसपोर्ट कंपनी की पिकप में लदे माल का अनलोडेड कर के वापस चंडीगढ़ स्थित अपना डेरा जा रहा था इसी क्रम में सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें श्रवण यादव की मौत हो गई और वहां उपस्थित कुछ ग्रामीणों की मदद से मृतक श्रवण यादव के घर को खबर दिया गया मौत की खबर सुनते ही उसके घरवालों को रो रो कर बुरा हाल है वही मौत होने के बाद वहां मजदूरी कर रहे हैं कुछ ग्रामीणों की मदद से उसे उठाकर उसके डेरा पर ले जाया गया
0 Response to "योगापट्टी के मजदूर की चंडीगढ़ में हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें