-->
बिहार से बचेली में घर पर काम करने लाई गई 12 साल की नाबालिग बच्ची ने लगाया मारने पीटने का आरोप

बिहार से बचेली में घर पर काम करने लाई गई 12 साल की नाबालिग बच्ची ने लगाया मारने पीटने का आरोप

 



रिपोर्टर :- कृष्णा मण्डल 

एनएमडीसी बचेली में कार्यरत अधिकारी और पत्नी पर लगा गंभीर आरोप थाने में दंपत्ति से की गई पूछताछ । 

बचेली थाना क्षेत्र का मामला ।

 बच्चे की डाइपर बदलने की बात पर मामी ने की मारपीट मौके पर उपस्थित मामा राजेन्द्र राजन भारती ने की बीच बचाव...

पार्षद मनोज साहा ने बताया कि अंजली पिछले चार महीने से हाईटेक कॉलोनी बचेली के टाइप-04 क्वार्टर नंबर 172 में मामा-मामी के साथ रह रही थी। मारपीट के बाद 5 और 6 जुलाई की दरम्यानी रात बच्ची मामा-मामी के सोने के बाद घर से बिना बताए निकल गई। वह पास की कॉलोनी में जाकर छिप गई थी।

6 जुलाई की सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच कॉलोनी की एक महिला ने पार्षद मनोज साहा को फोन कर बताया कि एक बच्ची सीढ़ियों पर बैठी रो रही है। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। वहां कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं। बच्ची ने अपना नाम अंजली यादव बताया। वह बिहार के सुपौल जिले के थेरिया की रहने वाली है।

मनोज साहा ने मामी खुशु कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर धारा 115 (2) बीएनएस और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Response to "बिहार से बचेली में घर पर काम करने लाई गई 12 साल की नाबालिग बच्ची ने लगाया मारने पीटने का आरोप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article