-->
कटैया में जमीनी विवाद में 5 व्यक्ति घायल, जीएमसीएच बेतिया रेफर।

कटैया में जमीनी विवाद में 5 व्यक्ति घायल, जीएमसीएच बेतिया रेफर।

 घायल में एक व्यक्ति वायुसेना में कार्यरत है।

लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण बिहार।



लौरिया प्रखंड के कटैया गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के साथ गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक व्यक्ति को गोली लगी और मारपीट में 4 अन्य घायल हैं। सभी का लौरिया सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के साथ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर गोली लगे व्यक्ति प्रकाश महतो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। विदित हो कि सोमवार को शाम करीब 6 बजे के आसपास कटैया गांव में दो भाइयों  जिसमें चेननई में वायुसेना में कार्यरत अब्दुल्लाह मियां का पुत्र इम्तेयाज अहमद और उसके भाई नईम एवं अन्य पट्टीदार में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई और बंदूक से फायरिंग भी हुई। इधर वायुसेना के इम्तेयाज अहमद और उसके तीन समर्थक योगापट्टी के अख्तरुल्लाह मियां, कटैया के मुन्ना सिंह और इसी गांव के प्रकाश महतो घायल हो गए, जिसमें प्रकाश महतो को गोली लगी हुई है और दूसरे पक्ष के नईम मियां के समर्थक सद्दाम हुसैन घायल हैं। सूत्रों पर विश्वास करें तो अभी आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज कहीं अन्य जगहों पर होने की बात बताई जा रही है।

इधर थानाध्यक्ष घटना में शामिल राइफल की गोली सहित जब्त कर लिया है वही मौके से दो खोखा बरामद हुआ है।मामले की जांच की जा रही है। इधर दूसरे पक्ष के लोग फरार हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के पिता इस झगड़े से परेशान होकर योगापट्टी में किसी संबंधी के यहां शरण ले रखी है। इधर वायुसेना का जवान घर छुट्टी पर आया हुआ था। इन दोनों भाइयों में पूर्व में भी झगड़ा होने की बात ग्रामीण बता रहे हैं।

0 Response to "कटैया में जमीनी विवाद में 5 व्यक्ति घायल, जीएमसीएच बेतिया रेफर।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article