सम्पूर्णानगर पुलिस ने सात अभियुक्तों को नेपाल बॉर्डर के पास मिलन बाजार से किया गिरफ्तार
बुधवार, 28 अगस्त 2024
Comment
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर थाना अध्यक्ष सम्पूर्णानगर निराला तिवारी के कुशल नेतृत्व अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शांति भंग की आशंका के चलते जाहिद नूर पुत्र हसन नूर निवासी सिंगाही खुर्द, सुग्रीव पुत्र करण निवासी बालपुर ,महेश पुत्र शिवचरण निवासी बालपुर, नरेंद्र पुत्र बसंत लाल निवासी बालपुर ,करण कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी पठान 3 पलिया ,सुपेंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निषाद निवासी बसही भूदान व राकेश कुमार पुत्र कीर्ति प्रकाश बसही भूदान को गिरफ्तार चालान न्यायालय भेज दिया।
UPN TV
जिला ब्यूरो= मनोज प्रजापति
0 Response to "सम्पूर्णानगर पुलिस ने सात अभियुक्तों को नेपाल बॉर्डर के पास मिलन बाजार से किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें