गोनौली गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग लाखों की हुई छती
रविवार, 23 जुलाई 2023
Comment
लौरिया संवाददाता आशीष पांडे
गोनौली डुमरा पंचायत के गोनौली गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी ठाकुर पाण्डेय के टाट फुस के घर में गैंस रिसाव से लगी आग घर में रखा सामान आलु,प्याज,चावल,दाल,बिछावन, पलंग, एक वन प्लस नोट मोबाइल, तथा एक साइकिल सहित करीब 1 लांख रुपए का संपत्ति जलकर राख हो गया। बताया जाता हैं की गोनौली गांव के ठाकुर पाण्डेय की पत्नी सुदामा पाण्डेय का रविवार के दिन एकादशा था उसी को लेकर रविवार के दिन ठाकुर पाण्डेय के घर पर लोगों को खिलाने के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था उसी दौरान गैस का रिसाव हुआ जिससे टाट फुस के बंगले में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया

0 Response to "गोनौली गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग लाखों की हुई छती"
एक टिप्पणी भेजें