विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण जनता की परेशानियों से हुए रूबरू
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया / लौरिया विधानसभा विधायक विनय बिहारी ने किया क्षेत्र भ्रमण जनता की परेशानियों से हुए रूबरू आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन लौरिया विधानसभा के विधायक विनय बिहारी ने क्षेत्र भ्रमण में मटियरिया से साठी तक के मुख्य सड़क पर विशेष बात कि वही लौरिया विधानसभा के विधायक विनय बिहारी ने बताया कि मटियरिया से साठी तक का मुख्य सड़क पास हो गया है जो कि जल्द हि उसका उद्घाटन किया जाएगा तथा गोबरौरा के मुख्य सड़क के किनारे नाला का निर्माण किया जाएगा जिससे गांव के सभी नाला का बहाव इस नाला में मिल जाएगा जिससे गांव में पानी नहीं लगेगा और भी बहुत सी बात बताएं और वहां उपस्थित अजीत मिश्रा अनुज मिश्रा रिपुसूदन तिवारी ने बताया कि लौरिया विधानसभा विधायक द्वारा मटियरिया से साठी तक के मुख्य सड़क पास किया गया है जो कि जल्द ही उसका उद्घाटन किया जाएगा यह सड़क बन जाने से मटियरिया से साठि जाने में बहुत सी सुविधा हो जाएगी मटियरिया से साठी जाने पर कई जगह सड़क टूट गया है जिससे बरसात के दिन में पानी लग जाता है जिससे राहगीरों का आवागमन बंद हो जाता है और वहां उपस्थित सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्या विधायक को बताया और समस्या से रूबरू हुआ
0 Response to "विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण जनता की परेशानियों से हुए रूबरू"
एक टिप्पणी भेजें