किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराएं अधिकारी-जिला कृषि अधिकारी
किसान दिवस में आये हुये किसानों को अरहर, सांवा, कोदव के बीज का पैकेट निःशुल्क किया गया वितरण
बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी उप कृषि निदेशक आर0पी0 राना की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं/शिकायतों का समयबद्ध व सुचिता पूर्ण शतप्रतिशत निस्तारण का अस्वासन दिया गया।
उन्होंने सभी कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दिया। कृषकों द्वारा किसान दिवस में ट्यूबेल पम्प, विद्युत कटौती, हैण्डपम्प रिबोर, नलकूप की सफाई, गौशालाओं की समस्याओं एवं छुट्टा जानवरों से निजात दिलाये जाने, गौशालाओं में पशुओं की व्यवस्था, चारा, पीने की पानी, जल भराव, दवा तथा रामपुर बनगहा में विद्युतीकरण न होने की शिकायतें किसानों द्वारा की गयी, जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के लिए किसानों को आस्वस्त किया गया। उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया कि सभी किसान भाई पर्यावरण संतुलन हेतु एक-एक पौध रोपण अवश्य करें। इस दौरान जलसंरक्षण के विषय में किसानों को जागरूक किया गया। किसान दिवस में आये हुये किसानों को अरहर, सांवा, कोदव के बीज का पैकेट निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि किसान भाई मोटे अनाज का अधिक से अधिक उत्पादन करें।
इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। डा0 एसके0 वर्मा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेड़वा ने तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दिया गया। मत्स्य कृषि वैज्ञानिक पचपेड़वा डा0 प्रमोद कुमार ने किसानों को मत्स्य के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे, सहायक सहकारिता निबन्धन अधिकारी अमरेश मणि तिवारी, मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार, एलडीएम अंकित गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, रेशम विभाग, जिला गन्ना अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक पचपेड़वा डा0 प्रमोद कुमार मत्स्य, किसान शशिभूषण शुक्ल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।
Mursaleen ahmad Siddiqui sub beuro cheef UPN TV DIGITAL News balrampur

0 Response to "किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराएं अधिकारी-जिला कृषि अधिकारी"
एक टिप्पणी भेजें