जमीनी विवाद में महिला को बुरी तरह से पीटने पर हुआ f.i.r. दर्ज
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के ढबेलवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को बुरी तरह से पीटा f.i.r. हुआ दर्ज आपको बता दे कि भूमि पर कब्जा करने के विवाद को लेकर हुआ जमकर मारपीट घटना बीते 15 जून की है घटना में मां एवं पुत्र घायल हैं मामले में पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के ढबेलवा गांव निवासी ने शनिवार की शाम को आवेदन दिया है आवेदन में उसने बताया है कि उसकी निजी जमीन में जबरन दखल कब्जा करने की नियत से मेरे पड़ोसी धनंजय मुखिया संजय कुमार अनीता देवी सुनीता देवी एवं शांति देवी ने एक राय होकर मेरे निजी जमीन को हड़पने को लेकर में जमीन में घर बनाने लगे मैं और मेरा पुत्र इसका विरोध करने लगे तो इन सभी लोगों ने मिलकर मुझे पीटा वही योगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है एफ आई आर दर्ज कर ली गई है आगे की कार्रवाई की जाएगी
0 Response to "जमीनी विवाद में महिला को बुरी तरह से पीटने पर हुआ f.i.r. दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें