वि0 ख0 भावलखेड़ा द्वारा जानकीनगर में बीसी सखी डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की मीटिंग रखी गई
====================
जनपद शाहजहांपुर के वि0 ख0 भावलखेड़ा के अंतर्गत के ग्राम पंचायत हथौड़ा बुजुर्ग के ग्राम जानकीनगर में ब्लाक मिशन प्रबंधक द्वारा बीसी सखी डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की मीटिंग रखी गई जिसमें ग्राम जानकीनगर की समस्त महिलाएं उपस्थित हुई बीसी सखी डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया जैसे कि बीसी सखी द्वारा नगद निकाशी व नगद जमा बैंक इंस्योरेन्स व प्रधानमंत्री बीमा योजना और धनराशि ट्रांसफर व आयुष्मान भारत व अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना व प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण व अनुदान भुगतान व बिल भुगतान व अन्य जानकारियों के बारे में बताया गया ग्राम जानकीनगर की बीसी सखी अर्चना वर्मा ने अपने ग्राम की सभी महिलाओं को अपने बारे में बताया कि अगर किसी को अपने खाते से पैसा निकालना या जमा करना हो तब वह घर बैठे निकाल सकता है और जमा कर सकता है जिसमें मुख्य रूप से ब्लाक मिशन प्रंबधक दिपांशु कटियार व यासर खांन व बीसी सखी अर्चना वर्मा व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य महिलाएं भारी संख्या में मीटिंग में उपस्थित रही
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट


0 Response to "वि0 ख0 भावलखेड़ा द्वारा जानकीनगर में बीसी सखी डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की मीटिंग रखी गई"
एक टिप्पणी भेजें