कोतवाल देहात जयदीप दूबे के स्थानांतरण कराने सहित ग्राम प्रधानों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ ग्राम विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को यूपीटी होटल में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
बलरामपुर संवाददाता कोतवाल देहात जयदीप दूबे के स्थानांतरण कराने सहित ग्राम प्रधानों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ ग्राम विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को यूपीटी होटल में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
। ग्राम प्रधानों ने राज्य मंत्री को अवगत कराया कि जयदीप दुबे लगातार ग्राम प्रधानों को अपमानित कर रहे हैं उनके कार्य व्यवहार से शुद्ध ग्राम प्रधानों ने जिले के उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से मिलकर शिकायत की। जिसके बाद कोतवाल देहात एवं उनके थाने की पुलिस लगातार ग्राम प्रधानों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है जिससे ग्राम प्रधान काफी भयभीत है। राज्य मंत्री ने संगठन के पदाधिकारी व ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा इससे पूर्व ग्राम प्रधानों ने तुलसीपुर विधायक श्री कैलाश नाथ शुक्ला जी को उनके आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सोपा और समस्याओं का समाधान कराने की मांग की इस अवसर पर प्रदेश सचिव विजय त्रिपाठी जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शांति भूषण शुक्ला जिला महामंत्री शशिकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार पांडे बलजीत पांडे अभय मिश्रा महेश पुनीत यादव मोहम्मद इसरार मुख्तार अंसारी भानु जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह राजू राजेश शुक्ला स्वामीनाथ दशरथलाल रानू सिंह राजेंद्र वर्मा विजय मोर्या सोमनाथ एमडी यादव संतोष सिंह सहित तमाम प्रधान गण मौजूद थे।
ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि वर्तमान में जल जीवन मिशन हर घर जल हर घर नल योजना के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है जिसके चलते कार्यदाई संस्था गांव के खडंजे नालियां ,सीसी मार्ग आदि को खोदकर गड्ढा कर देते हैं तथा पाइप बिछाने के बाद उसका मरम्मत कार्य नहीं कराते जिससे पूरे गांव के रास्ते बदल हो गए हैं बरसात के मौसम में रास्तों पर गड्ढा होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही हैं शिकायतों के बाद भी संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी व ठेकेदार समस्या का समाधान नहीं कराते ग्राम प्रधानों ने यह भी कहा है कि राज्य वित्त से कराए गए कार्यों के भुगतान में उनके मुताबिक मात्र 30% का भुगतान एक बार में किया जाता है किया जाता है । कार्य पूरा होने के बाद भी उसका एक साथ भुगतान ना किया जाना उचित नहीं है एक बार में मात्र 30% धनराशि का भुगतान होने से ग्राम प्रधानों को विकास कार्य कराने में समस्याएं पैदा हो रही है
0 Response to "कोतवाल देहात जयदीप दूबे के स्थानांतरण कराने सहित ग्राम प्रधानों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ ग्राम विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को यूपीटी होटल में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा"
एक टिप्पणी भेजें