-->
योगापट्टी में इकलौते पुत्र ने पिता को गडासी से काट कर किया हत्या

योगापट्टी में इकलौते पुत्र ने पिता को गडासी से काट कर किया हत्या


आरोपित ने फोन कर अपनी बड़ी बहन को दी घटना की जानकारी

ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण


बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा भुमिहार गांव में इकलौते पुत्र ने पिता को गडासी से काट डाला सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुत्र ने पिता माया पटेल को गडासी से काटकर हत्या कर दी इसके बाद घर से फरार हो गया तथा उसके बगल के गांव में ब्याही गई उसकी बड़ी बहन प्रेम शिला देवी को फोन कर बताया कि किसी ने पिता की हत्या कर दी है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गन्ने के खेत में छिपे आरोपीत पुत्र अरुण पटेल को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया हत्या का कारण परिजनों द्वारा विवाद बताया जा रहा है नवलपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार भट्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक की बेटी प्रेमशिला देवी ने बताया कि उसके भाई की शादी वर्ष 2018 में हुई थी आरोप लगाया कि अरुण की पत्नी पुश्तैनी 10 कठा जमीन अपने नाम करना चाहती थी उसी के उकसाने पर अरुण ने पिता की हत्या कर दी

0 Response to "योगापट्टी में इकलौते पुत्र ने पिता को गडासी से काट कर किया हत्या "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article