चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर की बदहाल स्थिति से नगरपरिषद् को कराया अवगत
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राजकुमार गुप्ता व सदस्य रमेश कुमार एवं मोहम्मद निज़ामुद्दीन आदि की प्रतिनिधिमंडल ने आठ सूत्री मांगों सहित पूर्व के ज्ञापन का जिक्र करते एक पत्र नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी, नगरपरिषद रक्सौल अनुभूति श्रीवास्तव को देते हुए एक विकासात्मक कलाकृति भेंट कर स्वागत किया। ज्ञापन में संज्ञानार्थ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कराते हुए चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार के आर्थिक विकास मे अपनी अहम भागीदारी निभाने वाले प्रतिष्ठित छोटे बड़े व्यवसायी रक्सौल के जाम व अनन्य समस्याओं से त्रस्त हैं।व्यवसायियों को अपना नियमित जीविकोपार्जन करने के लिए भी संघर्ष करने के साथ साथ कईयों को तो अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर भी होना पड़ा है। जिसका अवलोकनार्थ पत्र में इंगित बिंदुओं पर कराते हुए चैंबर के अधिकारियों ने समुचित समाधान हेतु सुझाव साझा किया।
जिसकी जानकारी देते हुए चैंबर के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि सरकार की आर्थिक विकास में रीढ़, व्यवसायिक वर्ग लाखों करोड़ों रुपए का टैक्स विभिन्न माध्यमों से कलेक्ट कर सरकार को देते रहे है, लेकिन जाम एवं अनन्य प्रकार की समस्याओं से जूझने के कारण आर्थिक क्षति व मानसिक अवसाद से गुजरना पड़ रहा हैं। वहीं अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर अन्तर्गत बने नाले की स्लैब तथा मेन रोड में बने डिवाइडर को अलाइनमेंट के साथ सीधा करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास रहें, ताकि आने जाने वाले पर्यटकों व आम नागरिकों को शहर में सुखद अनुभूति का मनोरम अहसास हो। साथ हीं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव राजकुमार गुप्ता ने कहा कि त्योहारों के महीना का विशेष ध्यान रखते हुए कस्टम मैत्री पुल से कोइरिया टोला नहर चौक तक खरीदारी करने आने वाले स्थानीय व नेपाली ग्राहकों,पर्यटकों,व मरीजों तथा स्कूली बच्चों का आवागमन निर्बाध रहे। तथा सड़कों को घंटों अवरुद्ध कर सवारियां बैठाने वाले बसों, जीपों, टांगों तथा लापरवाह ई-रिक्शे वाले को सख्त निर्देश के साथ सड़क को अवरूद्ध करने पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। तदोपरांत संवेदनशील व कर्तव्यपरायण कार्यपालक पदाधिकारी ने सुझावों व ज्ञापन पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि चैंबर के अतिमहत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दे पर विशेष ध्यान रख अविलंब सकरात्मकता के साथ समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास होगा।

0 Response to "चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर की बदहाल स्थिति से नगरपरिषद् को कराया अवगत "
एक टिप्पणी भेजें