3 किलो ग्राम डोडा के साथ थाना संपूर्णा नगर की पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संपूर्णनगर (खीरी) थाना प्रभारी निराला तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार वांछित/वारंटियो के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत आज दिनांक 10/05/2024को थाना संपूर्ण नगर के उप निरीक्षक साहब लाल माय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के गन्ना सेंटर के सामने महिपालपुरवा गदनिया रोड ग्राम महिपाल पुरवा थाना संपूर्णा नगर जनपद खीरी से 02 नफर अभियुक्त गण 1 कुलदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी महंगापुर थाना संपूर्ण नगर के पास पूछताछ के दौरान 1 किलो 800 ग्राम डोडा पाउडर व 2 जगजीत सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी ग्राम महंगापुर थाना संपूर्ण नगर जनपद लखीमपुर खीरी के पास से पूछताछ के दौरान 1 किलो 200 ग्राम डोडा पाउडर कुल 03 किलोग्राम डोडा पाउडर के साथ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार इस संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है
UPN TV
जिला ब्यूरो = मनोज प्रजापति
0 Response to "3 किलो ग्राम डोडा के साथ थाना संपूर्णा नगर की पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें