-->
पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहे अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर405 ग्राम नशीले पाउडर के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहे अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर405 ग्राम नशीले पाउडर के साथ किया गिरफ्तार

 


       पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जनपद खीरी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम व भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष निराला तिवारी सम्पूर्णानगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 02.05.2024 को थाना सम्पूर्णानगर के चौकी प्रभारी खजुरिया उ0नि0 संजीव कुमार तोमर मय टीम व कवच सेल प्रभारी मय टीम द्वारा एक कार का पीछा किया कार की स्पीड तेज होने के कारण बृंदावन के पास पूल में जा टकराई बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा। परन्तु तस्कर को धरदबोचने में कामयाब रही संपूर्णा नगर व खजुरिया चौकी की पुलिस।

 संपूर्णा नगर पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्यवाही देखते हुए तस्करों में भय का माहौल बना हुआ है।अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर 1.बलवीर सिहं उर्फ वीरू उर्फ वीरेन्द्र करनवाल पुत्र अमरसिंह नि0 ग्राम टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत 2. हरमेश सिंह उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह नि0 कम्बोजनगर थाना हजारा पीलीभीत को स्विफ्ट डिजायर कार न0 UP14 BV 1009 से 405 ग्राम एल्प्रोजोलाम/अल्प्रासेफ नशीला पाउडर की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 171/2024 धारा 8/22/23 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । अभियुक्त बलवीर ने पूछने पर बताया की मै मादक पदार्थ की तस्करी भारत व नेपाल राष्ट्र मे करता हूँ । मादक पदार्थ मै अपने घर मे लाकर अलग अलग मात्रा मे मांग अनुसार पलिया के बडे मादक पदार्थ तस्करो अंकित माल्या विक्की को भी माल सप्लाई करता हूँ । 

अवैध मादक पदार्थ के व्यवसाय में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर को शरण देने वाले व सहयोग करने वाले व्यक्तियो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

UPN TV


ब्यूरो=मनोज प्रजापति

0 Response to "पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहे अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर405 ग्राम नशीले पाउडर के साथ किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article