-->
हाथी की रफ़्तार देख ,सभी दलों में मची खलबली

हाथी की रफ़्तार देख ,सभी दलों में मची खलबली

 


गजराज चलेगा अब ब्राह्मण शंखनाद पर निर्दोष कुमार दीक्षित

बेरोजगारी और पलायन मुद्दा की लड़ाई हरदम लड़ेंगे। -

सुरेश विश्वकर्मा मंडल ब्यूरो महोबा। 


 लोकसभा चुनाव 2024 /47 संसदीय क्षेत्र - महोबा हमीरपुर तिन्दवारी से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित को पार्टी की कमान सम्भालते ही पार्टी के अन्दर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

 वहीं UPN TV NEWS की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के सफल प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित का कुशल नेतृत्व शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अलग प्रभाव कायम कर रहा है। 

जबसे दीक्षित जी के हाथ में हाथी का चाबुक आया है तभी से हाथी की रफ़्तार और भी तेज हो गयी है । 

तो वही सभी दल अपनी - अपनी जीत का पूरा दावा जनता के बीच बयां करते नजर आ रहे हैं।

 कहा जाये तो समाजवादी पार्टी भी इंडिया गठबंधन की छांव में पूरी कसरत कर रही है ।

 वोटरों के अनुसार मीडिया सर्वे रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी भी तीसरी बार अपना सिक्का चमकाने की पूर्ण कोशिश करती नजर आ रही है।

 महोबा लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगादीन अहिरवार को पार्टी ने जब से कमान सौंपी, तभी से इनके प्रयास पार्टी के प्रति अच्छी दिशा का संकेत दे ते आ रहे हैं।

 अब आगे की चुनावी रणनीति भाजपा बनाम बसपा तक ही सिमटती नजर आ रही है।

0 Response to "हाथी की रफ़्तार देख ,सभी दलों में मची खलबली"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article