जिला टॉपर बना कपड़ा व्यावसाई का बेटा
सीबीएसएसी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 98.6 % अंक प्राप्त कर उत्कर्ष ने बढ़ाया देवरिया जिले का मान
बरहज,देवरिया। कस्बा के आज़ाद नागर दक्षिणी निवासी व कपड़ा व्यावसाई मुरारी अग्रवाल के छोटे पुत्र उत्कर्ष मित्तल ने सीबीएससी बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में अपने सनबीम स्कूल देवरिया में सर्वोच्च 98.6%अंक प्राप्त कर देवरिया जनपद के टॉपर छात्र होने का गौरव प्राप्त किया है । लोगों ने उत्कर्ष को बधाई देते हुए कहा कि पिता मुरारी अग्रवाल ने अपने बेटे में शैक्षणिक वातावरण व अच्छे संस्कार भरे हैं, जिसकी परिणति है कि उत्कर्ष ने संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण कर जनपद में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है । विधायक दीपक मिश्र शाका, पूर्व नपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डा. अजय कुमार मिश्रा, अमरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र भारत, मनोज गुप्त, विजय सिंह रिंकू, धर्मवीर सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, माखन लाल गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, चिंतामणि साहनी, प्रह्लाद यादव, दीना नाथ साहनी, राजेश जायसवाल, उपेन्द्र मद्धेशिया, रामप्रवेश कन्नौजिया आदि ने बधाई दिया है। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "जिला टॉपर बना कपड़ा व्यावसाई का बेटा "
एक टिप्पणी भेजें