![पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgN8vLfZFLF7HXPNM1HfaBwnRas9R8I45kie8WYSsr57O6AoGO2lvSzqM-3idNR8-_qc71gdf8SWPWRltcKzCx4qhYJvPtRYkUX8RUshyphenhyphenCh0B8LuQpJXq08-hnDf_iJNkBlrl8P4FAx8FfJAbT7QYqgxh6XTrZK89Vczcr1pdzxfWb4dOG7riSCSrk69WI/s320/IMG-20240502-WA0353.jpg)
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
गुरुवार, 2 मई 2024
Comment
अपराध की रोकथाम व मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सम्पूर्णानगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 02.05.2024 को थाना सम्पूर्णानगर के उ0नि0 संजीव कुमार तोमर मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के गोविन्द नगर चौराहा ग्राम गोविन्दनगर थाना सम्पूर्णानगर जनपद से एक नफर अभियुक्त गोविंद नगर चौराहे से संदिग्ध अवस्था में देखा गया उपनिरीक्षक संजीव तोमर ने पूछताछ के लिए रोका तो वह भागने लगा संजीव तोमर ने दौड़ाकर मैं टीम के साथ अभियुक्त को पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्त का नाम ईश्वर चौधरी पुत्र कृष्णा निवासी धनगढ़ी गली नं0 04 थाना जिपरका जिला कैलाला नेपाल राष्ट्र को 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 168/2024 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
UPN TV
जिला ब्यूरो= मनोज प्रजापति
0 Response to "पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी"
एक टिप्पणी भेजें