-->
महोबा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट न होने पर प्रार्थियां पहुंची डी आई जी के द्वार

महोबा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट न होने पर प्रार्थियां पहुंची डी आई जी के द्वार

 



महोबा । नसीमा पत्नी शमीम निवासी मकनिया पुरा महोबा ने महोबा में लगभग 4 वर्ष पूर्व हवेली दरवाजा निकट बहादुर भाई के बाड़े में 2400 वर्ग फुट प्लाट खरीदने हेतु 6 लाख सत्तर हजार रुपया हारून पुत्र हुसैन फराद पुत्र मो० हुसैन शमसाद पुत्र इस्माइल खालिद पुत्र रमजान को दिया था और उक्त प्लाट को इन लोगो ने देने का वादा किया था प्रार्थिया का आरोप है की दिनांक 27/2(2024 को उक्त चारो लोग मेरे घर आए और खाली स्टांप पेपर पर जबरजस्ती दसखत कराए और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए 6 लाख घर में फेकते हुए चले गए । बाकी का बचा हुआ रुपया 10/3/2024 को देने का वादा करके गए थे जो की आज दिनांक तक न तो मेरा रुपया मुझे मिला है और न ही प्लाट मुझे मिला । इस बात को मेने अपने जिला के एस पी महोबा को आवेदन देकर निवेदन किया था । पर महोबा पुलिस से मुझे न्याय नही मिला तब में डी आई जी चित्रकूट धाम मंडल के यहां आप बीती सुनाने को मजबूर होकर आना पड़ा । अब देखने वाली बात है की पीड़िता को न्याय मिल पा रहा है । या स्थिति ज्यों की त्यों ही रहती है। 

   रिपोर्ट - सुरेश विश्वकर्मा महोबा

0 Response to "महोबा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट न होने पर प्रार्थियां पहुंची डी आई जी के द्वार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article