![बरहज तहसील दिवस पर आये 30 मामलों में केवल 02 का हुआ निस्तारण बरहज तहसील दिवस पर आये 30 मामलों में केवल 02 का हुआ निस्तारण](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjR_26V55agPfji0SZ06gW68JqOYN4AFbzB1AokcaHBiMYrwOnedepJZjNTj4me7WJdW2w6h9B0GmYrzcFqDBGwmH6Ijww0IPhqctp4JObKjdyHtEmdCFputdE43BnAw0DzIxY6l8kE-4_DxtNF_NNQJ6MytumIAMuNVQRrA8RfV1gVG4R2TwM6zrCwWkU/s320/IMG-20240615-WA0021.jpg)
बरहज तहसील दिवस पर आये 30 मामलों में केवल 02 का हुआ निस्तारण
। --------------------
बरहज, देवरिया - बरहज तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीस फरियादियों ने अपनी पीड़ा को प्रभारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) गौरव श्रीवास्तव, एएसपी भीष्म कुमार गौतम को सुनाया और न्याय की गुहार लगाई । प्रभारी अधिकारी ने सम्बंधित विभागों को मामलें में जांचकर न्यायसंगत कार्यवाही करने का निर्देश दिया I इस अवसर पर आए 30 मामलों में राजस्व के 11,पुलिस के 11,विकास के 02,खाद्य एवं रसद के 01 एवं अन्य विभाग के 05 मामलें आयें, जिसमें से राजस्व के 02 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया I इस अवसर पर तहसीलदार अरूण कुमार, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र गुप्त, रविन्द्र कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम सहित राजस्व निरीक्षक व अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "बरहज तहसील दिवस पर आये 30 मामलों में केवल 02 का हुआ निस्तारण "
एक टिप्पणी भेजें