-->
8 जून को चैरिटी शो में अपनी प्रस्तुति देगें खेसारी लाल यादव

8 जून को चैरिटी शो में अपनी प्रस्तुति देगें खेसारी लाल यादव

 


विक्की कुमार, ब्यूरो चीफ, पूर्वी चंपारण

रक्सौल। गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव के द्वारा आगामी 8 जून को वीरगंज, नेपाल में आयोजित एक चैरिटी शो में अपनी प्रस्तुती दी जायेगी। नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही संस्था आस्था नेपाल व ब्लैक स्टैग क्रिएटिव संस्था के संयुक्त आयोजन में इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन कर आस्था नेपाल वीरगंज के संचालक गौरव वर्मा ने बताया कि इस प्रोगाम के माध्यम से जो भी धन राशि प्राप्त होगी, उसको नशामुक्ति केन्द्र के सहयोग में दिया जायेगा। इससे वैसे बच्चें जो किसी तरह के ड्रग्स की लत में आ गये है और उनके परिवार के पास उसको नशा मुक्त कराने को लेकर उपचार का पैसा नहीं है, वैसे बच्चों को नि:शुल्क संस्था के तरफ से नशा छूड़ाने का काम किया जायेगा। वीरगंज में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के नामचीन कलाकार है और भारत के साथ-साथ नेपाल में भी उनके प्रशंसक काफी अधिक है। इस चैरिटी शो में दोनों देश से दर्शक पहुंच रहे है। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मौके पर आयोजन समिति के करण कुमार, अफताब आलम सहित अन्य मौजूद थे।

0 Response to "8 जून को चैरिटी शो में अपनी प्रस्तुति देगें खेसारी लाल यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article