-->
चोरी व छिनैती की घटनाओं से दहला भलुअनी थाना

चोरी व छिनैती की घटनाओं से दहला भलुअनी थाना

 



। --------------------

तीन घरों में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का जेवर चोरी, मौके पर क्षेत्राधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम पहुंचकर की जांच । बरहज, देवरिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर डाली। मिली जानकारी के अनुसार थाना भलुअनी थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव में 9 जून की मध्य रात्रि को विपिन तिवारी पुत्र स्व. हरिशंकर तिवारी व उनके भाई के घर का ताला तोडकर आलमारी व बक्से से सोने का हार, झुमका, रिंग चुडी कंगन, चैन तथा चांदी के पायल व पॉजेव , वर्तन (बाली) कसैली आरि सोने के लगभग 14 व चांदी के 13 थान चुरा ले गये व 06 अदद बनारसी साड़ी भी लेते गए तो केदारनाथ तिवारी पुत्र स्व. जगरनाथ तिवारी के घर का ताला तोडकर आलमारी व बक्से से सोने के जेवर, टप्स, चैन, झुमका, टीका, अंडी नथिया, व चाँदी के पायल, पौजेव, बर्तन, सिक्का, विस्किट, चांदी का नोट सहित नकद 40000 रुपये चोर चुरा ले गये ,और दामोदर कुमार तिवारी पुत्र स्व. श्री लल्लन तिवारी के घर का ताला तोड़‌कर बक्से मे चाँदी के कुछ सामान व कपड़े चोर लेते गये । लोगों का मानना है कि लगभग तीस लाख रुपए के जेवर व सामान को चोरों ने चुरा लिया है। वहीं बेलाशपुर बंगरौली मोड़ के पास मोटरसाइकिल से घर जा रहे मरकडा निवासी कृपा नारायण मिश्र की मोटरसाइकिल को पिस्टल लगाकर छीन लिया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम , एसओ भलुअनी अर्चना सिंह मयफोर्स मौजुद रहीं। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल कि जांच पड़ताल की। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "चोरी व छिनैती की घटनाओं से दहला भलुअनी थाना "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article