सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल का खागा नगर में प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत
बुधवार, 12 जून 2024
Comment
जनपद फतेहपुर खागा तहसील
आज दिनांक 12जून को फतेहपुर के सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल खागा नगर में पहली बार आगमन हुआ। जिस पर सभी सपाइयों ने व उनके समर्थक किशनपुर रोड चौराहे पर माला पहना कर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। तथा उन सभी लोगो को बधाई दी जिन्होंने अपना बहुमूल्य मत देकर नरेश उत्तम पटेल को संसद बनाने में सहयोग किया। नरेश उत्तम पटेल जी ने कहा मै पूरे पांच वर्षो तक जनता के बीच रह कर उनकी सेवा करता रहूंगा। तथा अपनी जनता का पूरा सहयोग करता रहूंगा। इस मौके पर शिव सिंह यादव, कलीम शेख,संतोष, मोहसिन, निसार अहमद, शमीम, नागेंद्र यादव, मुस्ताक, नौशाद, आदिल, अनवर,आसिफ,जावेद के साथ साथ तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता सुशील कुमार
0 Response to "सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल का खागा नगर में प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें