-->
फेसबुक पर चल रहे फर्जी आईडी को लेकर थाने में दिया तहरीर

फेसबुक पर चल रहे फर्जी आईडी को लेकर थाने में दिया तहरीर

 


।---------------------------------

बरहज देवरिया - बरहज कस्बा के आज़ाद नगर दक्षिणी निवासी कृष्ण मुरारी अग्रवाल पुत्र विश्वनाथ अग्रवाल ने अपने नाम से चल रहे फेसबुक आईडी को लेकर प्रभारी निरीक्षक बरहज को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने दिए तहरीर में लिखा है कि इधर कई दिनों से किसी शरारती तत्व द्वारा मेरा नाम और फोटो लगाकर चैयरमेन मुरारी अग्रवाल नामक फेसबुक आईडी बनाकर उस‌का गलत इस्तेमाल कर रहा है। जो दण्डनीय भी है। शरारती व्यक्ति द्वारा मेरे इस फर्जी आईडी से किसी भी व्यक्ति, राजनेता, शासन-प्रशासन को इंगित करके समाज व राष्ट्र विरोधी कृत्य किया जा सकता है। जब मैंने इस आईडी को देखा तो में मानसिक रुप से परेशान हुआ और अपने स्तर से मैंने इसका पता लगाना चाहा लेकिन सही पता नहीं चल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांचकर कार्यवाही की जायेगी। मामलें से साइबर सेल को भी अवगत करा दिया गया है। UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "फेसबुक पर चल रहे फर्जी आईडी को लेकर थाने में दिया तहरीर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article