![पुलिस अधीक्षक डॉo दीक्षा शर्मा जनपद हमीरपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉo दीक्षा शर्मा जनपद हमीरपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस की कार्रवाई](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi8evkr5AJJYleJY7L9j3QZlM-7_mDgYGQ4Aczt_GTOKoxRVYu7BUItnvCVVNi04mgKF-G-J51Ltpy5ASSDGm26Rr7Q2fkPj6yT9DZUHBxKaALcH7gH-1ogDoDMJzvwM_S9ILpEZ0mvLSXWuKUsZUqG5iz6OWAcPicK0J7Hhp1WFxqO8pGI7IpGILyLr_8/s320/IMG-20240614-WA0054.jpg)
पुलिस अधीक्षक डॉo दीक्षा शर्मा जनपद हमीरपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस की कार्रवाई
आज दिनांक 14.06.2024 को पुलिस अधीक्षक डॉo दीक्षा शर्मा जनपद हमीरपुर के निर्देशन में 11.06.2024 से 25.06.2024 तक डग्गामार वाहन, ब्लैक फिल्म लगे वाहन या ऐसे वाहन जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं, के विरुद्ध यातायात पुलिस हमीरपुर के द्वारा अभियान चलाकर निम्न कार्रवाई की गई।
1.ब्लैक फिल्म लगे वाहनों से ब्लैक फिल्म को हटवाया गया
2.क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
3. हूटर व सायरन तथा स्टीकर लगाकर चलने वाले वाहनों से हूटर व सायरन तथा स्टीकर को हटवाया गया तथा यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
4.भार वाहनों में सवारी लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
5. प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
6. लापरवाही पूर्वक वाहनों को चलाने वाले वाहन व वाहन स्वामियों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में लगभग 200 वाहनों का ई-चालान तथा 05 वाहनों को सीज किया गया।
*UPN TV न्यूज़ मंडल ब्यूरो चीफ कपिल देव यादव की रिपोर्ट*
0 Response to "पुलिस अधीक्षक डॉo दीक्षा शर्मा जनपद हमीरपुर के निर्देशन में यातायात पुलिस की कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें