
उच्च अधिकारियों का कोई डर नहीं,लेखपाल और तहसील कर्मचारी करते हैं मनमानी
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
Comment
। --------------------आय के लिए 15 दिन से चक्कर लगा रहे हैं तहसील का । --------------------बरहज-देवरिया, तहसील बरहज में लेखपाल और तहसील कर्मचारी करते हैं मनमानी। पैना के लेखपाल गोविन्द अपने कार्य के प्रति मनमाना ढंग से आय ,जाति और निवास को विना सही जांच किये वगैर कर देते है निरस्त पुछने पर कहा जाता है कि साक्ष सही नहीं है , साक्ष सही नहीं होता या इनके जैसों के मन मोताबिक नहीं होता । ऐसा मामला पैना का दो और मौना का एक सामने आया है । 5 तारिख को आय के लिए आन लाईन आवेदन कराया और पैना के लेखपाल से बात भी हुआ ,इनके अलावा पैना के नये न्युक्त लेखपाल द्विगविजय नाथ तिवारी से भी बात हुई ,द्विगविजय नाथ तिवारी ने कहा की आय पैना का अभी गोविन्द ही देख रहे है, और तिवारी ने गोविन्द से भी बात की फिर भी लेखपाल गोविन्द ने आय को यह लिखकर निरस्त कर दिया की साक्ष सही लगायें । साक्ष में जब सिर्फ आधार और फोटो ही लगाना है तो फिर कौन सा साक्ष और लगाया जाय जिसे सही माना जाय । इसके अलावा कई और का भी निरस्त किया गया है , लेखपाल गोविन्द को तीन दिन बाद हमने फोन किया तो फोन नहीं उठा, और कई बार हमने फोन किया था , 10 दिन बाद पता चला की साक्ष के वजह से निरस्त हो गया है। जानकारी के लिए तहसील गये तो सुचना अनुसार कहा गया कि तुरन्त आन लाईन आवेदन करा दिजिए शाम तक या कल तक बन जायेगा , फिर भी नहीं बना तो तीन दिन के बाद तहसील दिवस पर हमने प्रार्थना पत्र दिया तो उपजिलाधिकारी अंगद यादव ने नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार मौर्य को कहा कि इस कार्य को तुरंत कराइये और उन्होंने एन आईसी में बैठे कर्मचारी को फोन भी किया लेकिन उसके वावजूद भी कोई सुनवाई नहीं । कई बार फोन से सम्पर्क के बाद भी वही प्रकृया रही , इससे साफ जाहिर होता है कि तहसील से सम्बन्धित जो कार्य है वह अधिकारियों का कर्मचारीयों पर बेअसर है । अधिकारी इस तरह की समस्याओं को संज्ञान में रखें । UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया, जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "उच्च अधिकारियों का कोई डर नहीं,लेखपाल और तहसील कर्मचारी करते हैं मनमानी"
एक टिप्पणी भेजें