हमीरपुर में कहा छोड़े गए आंसू गैस के गोले,कहां हुआ लाठीचार्ज
मौदहा हमीरपुर। 24 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मौदहा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में दंगा रिहर्सल एवं बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को सुबह कस्बे के रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में नवांगतुक क्षेत्राधिकारी मौदहा विनीता पहल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ दंगा रिहर्सल अभ्यास किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को दंगा निरोधी उपकरणों जैसे एन्टी राइट गन, रबर बुलेट, अश्रुगैस के गोले, ग्रेनेड, लाठीचार्ज, हेलमेट, वॉडी प्रोटेक्टर, कैन्शील्ड, हैण्ड गार्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इसके अतिरिक्त उनको चेक करते हुए अल्प समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया। जिसमें नवांगतुक क्षेत्राधिकारी मौदहा विनीता पहल के द्वारा दंगा नियंत्रण की समस्त पुलिस पार्टियों को दंगा नियंत्रण के समय उनके कर्तव्यों को जांचा व परखा तथा दंगा नियंत्रण किटों का निरीक्षण कर दंगा नियंत्रण किट को व्यवस्थित रूप से धारण करने व उसके उपयोग करने हेतु अभ्यास कराया गया। वहीं बताया की सभी पुलिस कर्मियों को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से अल्प समय में ही सुसज्जित होने, साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने हेतु सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायत दी गयी। इस दौरान प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी कृष्णकान्त त्रिपाठी, प्रभारी यातायात हर्वेंद्र सिंह, सिसोलर एवं बिंवार थाना प्रभारी के साथ ही स्थानीय पुलिस बल उपस्थित रहा। वहीं भारी पुलिस बल को एक जगह एकत्र होता देख नगरवासियों ने किसी अनहोनी घटना की आशंका जताते हुए शुरू कर दी थी चर्चा।
UPN TV न्यूज़ ब्यूरो चीफ धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट


0 Response to "हमीरपुर में कहा छोड़े गए आंसू गैस के गोले,कहां हुआ लाठीचार्ज"
एक टिप्पणी भेजें