देश की पहली जेल जहां कैदियों ने किया कुंभ स्नान, यूपी के उन्नाव जिला कारागार बना मिसाल
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025
Comment
कैदियों के सुधार और आध्यात्मिक जागरूकता की नई पहल...
उन्नाव जिला कारागार ने इतिहास रचते हुए देश की पहली ऐसी जेल बनने का गौरव हासिल किया, जहां कैदियों को कुंभ स्नान का विशेष अवसर दिया गया। प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल से कैदियों ने स्नान किया और ‘हर हर गंगे’ के जयघोष के साथ आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।
जेल प्रशासन की नई सोच, सुधार की ओर बढ़ाया कदम
इस पहल का उद्देश्य केवल धार्मिक गतिविधि तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके जरिए कैदियों के भीतर आत्मिक शुद्धि और सुधार की भावना जागृत करना भी था। जेल अधीक्षक और प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक विकास को बल मिले ।
UPN टीवी न्यूज से राजेन्द्र कसेरा।
0 Response to "देश की पहली जेल जहां कैदियों ने किया कुंभ स्नान, यूपी के उन्नाव जिला कारागार बना मिसाल"
एक टिप्पणी भेजें