
पलिया कला देहात में डिग्री कॉलेज के पास निजी कार्य के लिए निकली गई नालों की ईंटें"बीडीओ के संज्ञान में नहीं
रविवार, 20 जुलाई 2025
Comment
पलिया कला खीरी: - पलिया कला खीरी निकट डिग्री कॉलेज पत्तिहन रोड पर क्षतिग्रस्त नाले से अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाले की ईंटें निकलवा कर साफ करवा कर लगाई गई जब मौजूद लेबर से उसकी जानकारी ली गई तो वहां मौजूद मजदूर ने बताया कि किसी ठेकेदार ने हमको साफ करने और चटा लगाने के लिए कहा है किंतु हम ठेकेदार को जानते और पहचानते नहीं हैं। जब लेबरों से जानकारी ली गई कि आप उनके घर या कोई मोबाइल नंबर जानते हैं तो उन्होंने बताया कि मुझे चमन चौराहे से मजदूर के अड्डे से लाया गया है और शाम को 5:30 बजे हमको पूरी दिहाड़ी दी जाएगी बाकी हम कुछ नहीं जानते। जब हमने नगरपालिका से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका के द्वारा वहां पर कोई भी कार्य नहीं कराया जा रहा है।
वर्जन खंड विकास अधिकारी इसके पश्चात पलिया कला खंड विकास अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं इसकी अभी इसको दिखवाता हूं।आखिर किसकी अनुमति से नाले की इंटें निकली जा रही है और कौन करवा रहा है निर्माण कार्य संदिग्ध विषय है।
जिला ब्यूरो संजय सिंह की रिपोर्ट
0 Response to "पलिया कला देहात में डिग्री कॉलेज के पास निजी कार्य के लिए निकली गई नालों की ईंटें"बीडीओ के संज्ञान में नहीं"
एक टिप्पणी भेजें