-->
जिलाधिकारी के सख्त तेवर लापरवाह अवर अभियन्ता को शो-कॉज नोटिस व जेई का वेतन रोकने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी के सख्त तेवर लापरवाह अवर अभियन्ता को शो-कॉज नोटिस व जेई का वेतन रोकने के दिए निर्देश


 

ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन 

बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में विद्युत विभाग के कार्याें एवं जिले में सुचारु विद्युत आपूर्ति पर की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा रामसनेहीघाट खण्ड को निर्धारित रोस्टर अनुरूप विद्युत आपूर्ति कराये जाने व निर्देशित किया गया आंधी-पानी के मौसम को लेकर भीषड़ गर्मी को देखते हुए लोगों को अपेक्षाकृत अधिक विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता है। किसी भी अपरिहार्य ब्रेकडाउन को तुरन्त अटेण्ड किया जाये क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदला जाये सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग जनता से संवाद बनाये रखें एवं उपकेन्द्रों पर फोन अवश्य अटेण्ड किया जाये फतेहपुर खण्ड के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर चार दिन बाद बदले जाने एवं दूसरे प्रकरण में ग्राम पडरियाडीह में 25 केवीए का परिवर्तक न बदले जाने एवं तीसरे प्रकरण में लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद हाईवे पर टिकैतगंज में भारत पेट्रोल पम्प के पास विद्युत विभाग की लापरवाही जैसी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में एक ही अवर अभियन्ता की लापरवाही प्रदर्शित होने पर अधिशासी अभियन्ता फतेहपुर को सम्बन्धित अवर अभियन्ता को शो-कॉज जारी करने एवं जेई का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा जनपद की अन्य विभागों की निर्माणाधीन परियोजनाओं में भी विद्युत विभाग से यदि कोई कार्य अपेक्षित है तो उन्हें समयबद्ध पूर्ण कराये जाने को लेकर निर्देशित किया गया ताकि महत्वाकांक्षी योजनाओं को ससमय पूर्ण कर जनोपयोगी बनाया जा सके, जिसमें विद्युत विभाग में जल निगम ग्रामीण के दस अदद परियोजनाओं पर विद्युत विभाग को अतिशीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण कराये जाने को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को वर्तमान में बारिस के साथ-साथ भीषड़ गर्मी भी पड़ रही है, जिससे जन-जीवन त्रस्त है। ऐसे में सुचारु विद्युत आपूर्ति बनाये रखना अति आवश्यक है। विद्युत विभाग के सभी लोग इस समय युद्ध स्तर पर कार्य करें एवं सभी की फोन काल्स अटेण्ड हों एवं आने वाली विद्युत समस्याओं को तुरन्त दूर कराकर ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये

0 Response to "जिलाधिकारी के सख्त तेवर लापरवाह अवर अभियन्ता को शो-कॉज नोटिस व जेई का वेतन रोकने के दिए निर्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article