गोला पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया सफल अनावरण,02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,माल बरामद
रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोला के नेतृत्व में आज दिनांक-17.08.2025 को थाना गोला पुलिस द्वारा,कोंधवा मोड के पास से मु0अ0सं0 461/2025 धारा 305ए बीएनएस के प्रकाश मे आये वांछित अभि0 1.राहुल यादव पुत्र स्व0 सुभाष यादव निवासी मोहल्ला कुम्हारन टोला थाना गोला जिला खीरी उम्र करीब 23 वर्ष 2.शोभित गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता निवासी कुम्हारन टोला थाना गोला जिला खीरी उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से 04 अदद गैस सिलेण्डर इण्डेन, 01 अदद इन्वर्टर, एक अदद बैटरा, एक अदद एल0सी0डी0 टीवी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "गोला पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया सफल अनावरण,02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,माल बरामद"
एक टिप्पणी भेजें