ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 ने हेमबती मौर्य के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया
रिपोर्ट - रजत डे ब्यूरो चीफ बस्तर
बस्तर। बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 कुंडगुड़ा ने हेमबती मौर्य के परिवार की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की है। ग्राम पंचायत ने एक हजार रुपये नगद और पचास किलो चावल देकर परिवार की मदद की है।हेमबती मौर्य के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा था ग्राम पंचायत के मदद से उनके राशन पानी एवं अस्थाई रूप से रहने की व्यस्था की गई है जिससे हेमबती के परिवार को बड़ी राहत मिली है। सरपंच ईस्पर मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार मुश्किल समय में अकेला न छोड़ा जाए। उन्होंने हल्का पटवारी से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति राशि दिलाएं। वार्ड पंच गोमती ठाकुर ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हमेशा अपने नागरिकों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि जब तक हेमबती का मकान नहीं बन जाता है, तब तक परिवार को दूसरे के घर में अस्थाई रूप से रहने की व्यवस्था की गई है। सरपंच ईस्पर मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत का उद्देश्य है कि हेमबती मौर्य का परिवार जल्द से जल्द अपने नए मकान में रहने लगे और उनके जीवन में स्थिरता आ जाए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुखदेव मंडावी, जगरू कश्यप, मनोज कुमार ठाकुर, मंगल मंडावी, नंदो ठाकुर, राजुराम पोयाम और हेमबती मौर्य के परिवार के सदस्य उपस्थित 0थे।
0 Response to "ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 ने हेमबती मौर्य के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया"
एक टिप्पणी भेजें