
देवा मेला-2025 की तारीख तय, 8 से 17 अक्टूबर तक होगा भव्य आयोजन
बुधवार, 13 अगस्त 2025
Comment
ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे इस बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व समिति सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया बैठक में निर्णय लिया गया कि देवा मेला-2025 का आयोजन 8 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन धार्मिक सांस्कृतिक और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे जिनमें मुशायरा कवि सम्मेलन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां खेलकूद प्रतियोगिताएं और विशेष सांस्कृतिक संध्या शामिल रहेंगी मेला क्षेत्र में सुरक्षा यातायात सफाई पेयजल प्रकाश व्यवस्था और मंच सज्जा जैसी सभी सुविधाओं के लिए स्थायी व अस्थायी उप-समितियों का गठन किया जाएगा जहां जनता की सुविधा के लिए मेला परिसर में जलपान पेयजल विश्राम स्थल शौचालय और चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी मेला के आय स्रोतों में पशु-बाजार के टेंडर अस्थायी दुकानों व स्टॉलों का किराया शामिल रहेगा जबकि व्यय में मंच सज्जा टेंटेज बिजली सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों का पारिश्रमिक प्रचार-प्रसार सुरक्षा और सफाई जैसी व्यवस्थाएं सम्मिलित होंगी साथ ही अस्थायी दुकानदारों कलाकारों व पशु व्यापारियों से लिये जाने वाले शुल्क (शुल्कनाम) में आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव भी रखा गया जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि देवा मेला-2025 को पारंपरिक भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाए और सभी तैयारियां समय पर पूरी हों ताकि दूर दराज से आने वाले मेलार्थी मेला का आनंद ले सकें बैठक के अंत मे समिति के संयुक्त सचिव रहे स्व. राजा आनंद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव से हुई जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Response to "देवा मेला-2025 की तारीख तय, 8 से 17 अक्टूबर तक होगा भव्य आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें