सम्पूर्णानगर में व्यापारी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 20 सितम्बर को चुनाव कराने को लेकर बनी सहमति
सम्पूर्णानगर खीरी में नगर व्यापार मंडल कंछल गुट का बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई व्यापारियों ने अपनी समस्या व्यापारी नेताओं के समक्ष रखा बैठक में कस्बे में पानी निकासी की समस्या रक्खी नाली ना होने पे नाराजगी जताई व्यापारियों ने कहा 15 व 30 तारीख दुकान बंद रखने के लिए बंदी रखी गई है जिसको पूर्ण रूप से बंद रखा जाए नियमों का पालन ना करने वाले ऐसे व्यापारिक को चिन्हित कर जुर्माना लगाने की व्यवस्था की जाए व्यापार मंडल ने भी व्यापारियों से आए सदस्यता शुल्क सहित धनराशि का ब्यौरा प्रस्तुत किया उन्होंने बताया दो लाख तेरह हजार एक सौ की आय हुई है।जिसमें दो लाख ग्यारह हजार तीन सौ तिरसठ रुपए खर्च हुए है। शेष धनराशि व्यापार मंडल के खाते में दर्शाया गया है। इसके साथ ही व्यापार मंडल का समय भी पूर्ण हो चुका है व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर आगामी रणनीति भी बनाई गई है। फिलहाल सभी की सहमति पर 20 सितम्बर को चुनाव की तारीख तय की गई है।जिसमें व्यापार मंडल का चुनाव कराया जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मद्धेशिया, महामंत्री इस्तियाक अहमद खान, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, के अलावा श्यामलाल सोनी, मोनू गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रेम जायसवाल,रामनिवास, संचय गुप्ता,डॉक्टर इज़हार अहमद खान,डॉक्टर आई.ए.खान गुलाम रसूल, दिनेश शर्मा असलम कुरैशी टीटू माहेश्वरी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट
0 Response to "सम्पूर्णानगर में व्यापारी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 20 सितम्बर को चुनाव कराने को लेकर बनी सहमति"
एक टिप्पणी भेजें