“आजादी का अमृत महोत्सव” में गूँजे देशभक्ति के नारे — 39वीं वाहिनी, एसएसबी पलिया की भव्य मोटर साइकिल रैली
दिनांक 12 अगस्त 2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा हर घर तिरंगा, हर दिल में भारत की भावना को साकार करने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय से हुआ, जिसमें कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में बलकर्मी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए शामिल हुए । स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रप्रेम का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया । रैली के दौरान गगनभेदी नारों — “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “हर घर तिरंगा — गर्व हमारा” — से वातावरण गूंज उठा । बलकर्मियों एवं नागरिकों द्वारा मार्ग में आम जनता के घरों पर तिरंगा फहराया गया, जिससे पूरा क्षेत्र तिरंगे के रंग में सराबोर हो गया । यह रैली वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर महँगापुर गुरुद्वारा तक पहुँची, जहाँ देशभक्ति, एकता और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला ।कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि — “हर घर पर तिरंगा फहराना न केवल हमारी आज़ादी के प्रति सम्मान है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देने का एक संकल्प भी है ।”
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब देश और तिरंगे के प्रति प्रेम की भावना एकजुट होती है, तो पूरा राष्ट्र एक परिवार बन जाता है ।
संजय सिंह जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी

0 Response to "“आजादी का अमृत महोत्सव” में गूँजे देशभक्ति के नारे — 39वीं वाहिनी, एसएसबी पलिया की भव्य मोटर साइकिल रैली"
एक टिप्पणी भेजें